भारत में वैश्विक महामारी कोरोना के मामले पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले दिनों मौसम में बदलाव के कारण थोड़ी तेजी दर्ज की गई थी। लेकिन एकबार फिर इस पर काबू होता नजर आ रहा है। पिछले कई दिनों से कोरोना के दैनिक मामले में लगातार गिरावट भी देखने को मिल रही है। हालांकि कल के मुकाबले आज देश में कोरोना के दैनिक मामले में थोड़ी तेजी दर्ज की गई है। देश में आज कोरोना के 500 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।

24 घंटे में कोरोना के 522 नए केस आए

पिछले कुछ दिनों से देश में से कोरोना (Corona Update) के मामलों में गिरावट देखी जा रही है। हालांकि कल के मुकाबले आज देश में कोरोना के दैनिक मामले में थोड़ी उछाल दर्ज की गई है। देश में आज कोरोना के 522 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 6 लोगों की मौत की खबर है। इससे पहले मंगलवार को देश में कोरोना के 405 नए केस सामने आए थे जबकि 4 लोगों की मौत हुई थी। इस तरह पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए दैनिक मामले में 117 की तेजी दर्ज की गई है।

देश में लगातार कम हो रहे हैं कोरोना के मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह (24 May 2023) जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 522 नए केस सामने आए। इस दौरान कोरोना संक्रमण (Corona Update) की वजह से 6 लोगों की मौत की खबर है। इनमें 3 वे लोग भी शामिल हैं जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं। वहीं इस दौरान देश में 1059 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे, यानी स्वस्थ्य हुए। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 7,104 से घटकर 6,591 रह गई है। इस तरह पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 613 की कमी दर्ज की गई है।

देश में कोरोना संक्रितों की संख्या 4,49,87,891 हुई 

इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 49 लाख 87 हजार 8919 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 4 करोड़ 44 लाख 49 हजार 451 हो गया है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 31 हजार 849 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।

देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति 

  • अभी कुल एक्टिव केस- 6 हजार 591
  • अबतक कुल संक्रमित- 4 करोड़ 49 लाख 87 हजार 891
  • अबतक कुल डिस्चार्ज- 4 करोड़ 44 लाख 49 हजार 451
  • अबतक कुल मौतें- 5 लाख 31 हजार 849

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.80 फीसदी पहुंच गया है। जबकि मृत्यु दर 1.18 फीसदी पर बरकरार है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है। मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक करीब कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights