आम आदमी पार्टी (आप) सोमवार को दिल्ली में शोभायात्रा निकालेगी और पूरे शहर में सामुदायिक रसोई (भंडारे) का आयोजन करेगी। पार्टी सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। यह कार्यक्रम अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के अनुकूल है। एक सूत्र ने बताया, ‘‘पार्टी सोमवार को एक शोभा यात्रा निकालेगी, जिसमें ‘आप’ के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। पार्टी सोमवार को समूचे राष्ट्रीय राजधानी में ‘भंडारे’ का भी आयोजन करेगी।” ‘आप’ सरकार प्यारेलाल भवन में तीन-दिवसीय रामलीला भी आयोजित कर रही है। यह कार्यक्रम शनिवार से शुरू हुआ था।
दिल्ली सरकार के कार्यालय अयोध्या में राममंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर आधे दिन के लिए बंद रहेंगे। उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने दिल्ली सरकार के कार्यालयों, नगर निगमों एवं अन्य उपक्रमों में अयोध्या के ‘प्राण प्रतिष्ठा ‘ समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को आधे दिन के अवकाश को मंजूरी दी है। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 22 जनवरी को ढ़ाई बजे तक सरकारी कार्यालयों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।