राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने रविवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 लोकसभा चुनाव में हार को लेकर चिंतित हैं और विदेश में ठिकाना तलाश रहे हैं।
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव हारने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी विदेश में बस जाएंगे। लालू यादव ने यह टिप्पणी तब की जब कुछ दिन पहले पीएम मोदी के “भारत छोड़ो” तंज पर उनकी टिप्पणी मांगी गई थी।
छात्र आरजेडी की बैठक में अपने बड़े बेटे और बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ लालू प्रसाद रविवार को पहुंचे थे। यहीं उन्होंने ये बयान दिया।
लालू यादव ने कहा, “मोदी जी, पद छोड़ने की योजना बना रहे हैं… यही कारण है कि वह इतने सारे देशों का दौरा कर रहे हैं। वह ऐसी जगह की तलाश में हैं जहां वह 2024 लोकसभा चुनाव हारने के बाद आराम कर सकें और पिज्जा, मोमोज और चाउमीन का आनंद ले सकें।”
“भारतीय जनता पार्टी का सफाया तय है…”
छात्र RJD की बैठक में पहुंचे लालू प्रसाद यादव ने कहा:
▪️ देश की धर्मनिरपेक्ष पार्टियां अब एक हो चुकी हैं।
▪️ अगला चुनाव भारतीय जनता पार्टी वर्सेस INDIA का होगा, बीजेपी का देश से सफाया हो जाएगा, देश के लिए युवा लड़ाई लड़ रहे हैं।
▪️ बिहार… pic.twitter.com/6xqdR1ZtOg
— Bihar Tak (@BiharTakChannel) July 30, 2023
लालू यादव ने कहा कि देश की धर्मनिरपेक्ष पार्टियां अब एक हो चुकी हैं। इसलिए भाजपा का हारना तय है। अगला लोकसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी बनाम विपक्षी गठबंधनINDIA का होगा, बीजेपी का देश से सफाया हो जाएगा, देश के लिए युवा लड़ाई लड़ रहे हैं।
लालू यादव ने कहा कि बिहार में आरजेडी और जेडीयू और कांग्रेस एक साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं। इस बार INDIA बनाम NDA होगा, हम लोग महाराष्ट्र में पर भी चर्चा करेंगें, मतभेद भुलाकर एकजुट रहना है। भाजपा का सफाया तय है।