गाजियाबाद में घड़ियों के शोरूम में चोरी के मामले में कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने थाना इन्द्रापुरम एसएचओ जितेंद्र दीक्षित और कनावनी चौकी प्रभारी लाल सिंह कनोजिया को लापरवाही बरतने के लिए सस्पेंड कर दिया है।
शनिवार रात और रविवार की सुबह के दौरान चोरों ने शोरूम का शटर तोड़कर वहां रखी करोड़ों रुपए की घड़ियां साफ कर दीं। बताया जा रहा है कि इस घटना को 7 से 8 चोरों ने मिलकर अंजाम दिया था। हालाकि चोरी करते हुए दो चोर साफ नजर आते हुए बताए जा रहे हैं। पुलिस की शुरूआती जांच के समय चोरी हुई 671 घड़ियों की अनुमानित कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए लगाई गई। इसमें कई महंगे ब्रांड की घड़ियां हैं।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि घटना में इंदिरापुरम थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी की ओर से लापरवाही बरती गई है। इंदिरापुरम SHO और चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है।