इंटरपोल ने हरियाणा के गैंगस्टर योगेश कादयान के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। 19 साल के योगेश कादयान पर हत्या की कोशिश, अपराधिक साजिश रचना, आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं।
मामले से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, योगेश फर्जी पासपोर्ट की मदद से भारत छोड़कर अमेरिका भाग गया है। योगेश कादियान झज्जर के बेरी गांव का रहने वाला है। कुछ महीने पहले ही वह फर्जी पासपोर्ट के जरिए अमेरिका भाग गया था।
योगेश शार्प शूटर है और मॉडर्न हथियार चलाने में एक्सपर्ट है। हरियाणा का रहने वाला योगेश पंजाब की कुख्यात बंबीहा गैंग से भी ताल्लुक रखता है। वह गैंगवॉर की कई घटनाओं में शामिल रहा था। इंटरपोल की वेबसाइट पर योगेश की पहचान शेयर करते हुए बताया गया है कि उसकी हाईट 1.72 मीटर है और वजन लगभग 70 किलो है। इसके साथ ही उसके बलों और आंखों का रंग भी काला है। इसके साथ ही उसके बाएं हाथ पर एक तिल भी है।
बालिग होने से पहले ही वह खतरनाक अपराधों को अंजाम दे चुका है। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। छोटी सी उम्र में योगेश अत्याधुनिक हथियार चलाने में माहिर माना जाता है। कादियान दिल्ली के दाऊद के नाम से मशहूर नीरज बवाना के करीबी गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का करीबी है। ये सब लॉरेंस बिश्नोई गैंग के विरोधी बंबीहा गैंग के सिंडिकेट से जुड़े हुए हैं।
गैंगस्टर-आतंकवादी नेटवर्क पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की कार्रवाई के बाद कई गैंगस्टर या तो भूमिगत हो गए हैं या नकली पासपोर्ट का उपयोग करके भारत से भाग गए हैं। बता दें कि बंबीहा गैंग और गोल्डी बराड़ की आपसी रंजिश के चलते ही पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई थी। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी।
लारेंस का भाई अनमोल बिश्नोई भी अमेरिका में मौजूद हैं। ऐसे में अब बंबिहा गैंग से जुड़े हिमांशु भाऊ, योगेश कादयान भी अमेरिका पहुंच चुके हैं। तो अब कनाडा के बाद अमेरिका में भी गैंगवार की आशंका बढ़ गई है।