राजस्व विभाग ने रविवार को नए और पुनर्गठित 10 संभागों और 35 जिलों की अधिसूचना जारी कर दी। सोमवार को यह अधिसूचना लागू होने के साथ नए जिलों और संभागों का विधिवत शुभारम्भ हो जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार दोपहर सवा बारह बजे जयपुर से रिमोट दबाकर 19 नए जिलों की उद्घाटन शिला पटि्टकाओं का अनावरण करेंगे।
मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित मुख्य समारोह की अध्यक्षता राजस्व मंत्री रामलाल जाट करेंगे, वहीं जिलों में समारोह की अध्यक्षता जिलों के प्रभारी मंत्री करेंगे। जिलों के अनावरण से पूर्व सभी नए जिलों में भारतीय संस्कृति के अनुसार हवन-पूजन एवं कार्यक्रम के पश्चात सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन होगा। नए जिलों के लिए दो हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। अब लोगों का काम दो दिन की बजाय एक दिन में ही होगा।
राजस्थान में नए जिलों में जयपुर, जयपुर ग्रामीण, खैरथल, ब्यावर, नीमकाथाना, डीग, जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण, फलौदी, अनूपगढ़ ,गंगापुर सिटी, कोटपूतली, बालोतरा,डीडवाना, सलूंबर , दूदू, केकड़ी ,सांचौर और शाहपुरा शामिल हैं। इसके अलावा तीन नए संभाग बांसवाड़ा, पाली और सीकर बनाए गए हैं।