उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक एफसीआई (भारतीय खाद्य निगम) के गोदाम में बड़ी संख्या में 145 बंदरों की रहस्यमय मौत हो गई। इन सभी बंदरों की एफसीआई के गोदाम में लाशें पड़ी हुई मिली। यह घटना तब सामने आई जब गोदाम में काम करने वाले कर्मचारियों ने बिना प्रशासन को सूचित किए बंदरों के शवों को गोदाम के परिसर में खुदवाए गए गड्ढे में दफन कर दिया।
मामला प्रशासन तक पहुंचते ही एडीएम (उप जिला मजिस्ट्रेट), एसडीएम (क्षेत्रीय उप जिलाधिकारी), सीओ सिटी और पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने गोदाम के कर्मचारियों से पूछताछ की। गोदाम के टेक्नीशियन ने बताया कि सभी बंदरों की मौत हो चुकी थी, और इन्हें बिना किसी सूचना के दफना दिया गया था।
एफसीआई के गोदाम के इंचार्ज ने बताया कि मृतक बंदरों की आत्मा की शांति के लिए शनिवार को वह अपने स्तर पर परिसर में सुंदरकांड का पाठ करवाएंगे। वहीं प्रशासन ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो मृत बंदरों के शवों की खुदाई भी करवाई जाएगी और पोस्टमार्टम भी कराया जा सकता है। अधिकारियों ने यह माना कि कहीं न कहीं लापरवाही हुई है।
वहीं इस मामले में हाथरस नगर पालिका परिषद की चेयरमैन के पति और पूर्व सांसद राजेश दिवाकर भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस घटना में लापरवाही हुई है और दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, नगर पालिका की ओर से जल्द ही बंदरों को पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी।