आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने शनिवार को फेसबुक पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर अनुष्का यादव के साथ अपने लंबे समय से चले आ रहे रिश्ते को जाहिर किया। पोस्ट में कहा गया है कि तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव पिछले 12 सालों से एक-दूसरे से प्यार करते हैं और रिलेशनशिप में हैं। उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है! हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते है और प्यार भी करते हैं हमलोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहें है l 

तेज प्रताप यादव ने आगे लिखा कि मैं बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूँ। इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल का बात आप सब के बीच रख रहा हूँ! आशा करता हू आपलोग मेरी बातों समझेंगे। सोशल मीडिया पर इस राजनेता के पोस्ट ने खूब सुर्खियां बटोरीं। कई लोगों ने जहां उनके साहस की तारीफ की, वहीं कुछ नेटिजन्स यह जानने को उत्सुक थे कि क्या यह रिश्ता अब शादी में बदलेगा।

आपको यह भी बता दें कि तेज प्रताप यादव ने मई 2018 में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से पारंपरिक रीति-रिवाज से शादी की थी। शादी के कुछ ही महीनों बाद दोनों के रिश्तों में दरार आ गई। मामला अदालत तक पहुंचा और तलाक की प्रक्रिया जारी है। राजद नेता फिलहाल विदेश यात्रा पर हैं और मालदीव में समय बिता रहे हैं। उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह समुद्र किनारे ध्यान लगाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में तेजप्रताप यादव समस्तीपुर की हसनपुर सीट छोड़कर इस साल वैशाली जिले की महुआ सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। गौरतलब है कि 2015 में उन्होंने महुआ सीट से जीत दर्ज की थी और अब एक बार फिर वे इसी सीट पर वापसी की रणनीति बना रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights