पंजाब के किसान नेता सरवन सिंह पंधेर (Sarwan Singh Pandher) ने मंगलवार को कहा कि प्रदर्शनकारी किसान 14 दिसम्बर को दिल्ली के लिए अपना पैदल मार्च फिर से शुरू करेंगे क्योंकि वार्ता के लिए सरकार की ओर से अभी तक कोई संदेश नहीं मिला है।
संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा की मंगलवार को हुई बैठक में मार्च के संबंध में निर्णय लिया गया।
पंधेर ने प्रदर्शन स्थल शंभू सीमा पर संवाददाताओं से कहा, ‘हम नहीं चाहते थे कि किसानों पर यह आरोप लगाया जाए कि वे वार्ता करके कोई रास्ता नहीं निकालना चाहते। हमने समय दिया लेकिन सरकार की ओर से वार्ता के लिए कोई संदेश नहीं आया है।
उन्होंने कहा, ‘अब दोनों संगठन ने निर्णय लिया है कि 101 किसानों का हमारा अगला जत्था 14 दिसंबर को दिल्ली के लिए कूच करेगा।’
पंधेर ने कहा था कि केंद्र पर किसानों के दिल्ली तक मार्च निकालने के तरीके को लेकर असमंजस में है।