उत्तर प्रदेश के औरैया में एक खेत में कटी हुई लड़की की लाश बाजरे के खेत में मिली। जब खेत में काम करते हुए मजदूरों ने ये नजारा देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। युवती की सिर कटी लाश देखने के बाद वहां हड़कंप मच गया। पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही थी कि आखिर इतनी बेरहमी से मर्डर किया होगा। फॉरेंसिक टीम और सबूतों के आधार पर 18 नवंबर को पुलिस ने युवती के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।
ये पूरा मामला औरैया के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के भिखरा गांव का है। एएनएम की प्राइवेट नौकरी की तलाश में कानपुर गई युवती का शव छठवें दिन बाजरा के खेत में लाश मिली थी। खेत में लड़की का सिर और धड़ अलग-अलग मिला था। ये देखने के बाद लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी ली। पुलिस ने स्टेशन से लेकर कई इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तब जाकर सबूतों के आधार पर पुलिस ने युवती के प्रेमी अजय यादव को गिरफ्तार कर लिया।
11 नवंबर को युवती कानपुर गई थी। यहां पहुंचने के बाद लड़की का पिता से संपर्क टूट गया था। बेटी के बारे में कुछ पता नहीं चलने पर उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। शनिवार को अज्ञात लाश मिलने पर पिता ककोर पहुंचे तो अपनी बेटी को इस हालत में देखकर वह फूट-फूट के रोने लगे। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके गांव की लड़की अंजली के साथ उसका 10 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पहले 5000 रुपए को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों एक-दूसरे का गर्दन दबाने लगे और गर्दन दबाने के कारण ही लड़की की मौत हो गई। इसके बाद प्रेमी ने चाकू से गर्दन काट दी और फोन लेकर वहां से फरार हो गया। एसपी अभिजीत आर शंकर ने पुलिस कार्यालय में एक प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि आरोपी अजय यादव युवती को पिछले 10 सालों से जानता था। दोनों का रुपए को लेकर बात विवाद हुआ और फिर अजय यादव ने युवती की हत्या कर दी। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कुदरकोट बिधूना मार्ग पर पुरता नदी के पुल के पास से आरोपित अजय को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की निशानदेही पर चाकू और उसका मोबाइल फोन बरामद किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।