गाजियाबाद। टीला मोड़ थाना क्षेत्र में 10 वर्षीय मासूम बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बच्ची के मामा ने उसके पिता पर हत्या का आरोप लगाया है। उधर मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने बताया कि टीला मोड़ थाना क्षेत्र के ग्राम फरुखनगर में आसिफ परिवार के साथ रहता है। मंगलवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि आसिफ की 10 महीने की बेटी आयशा की करंट लगने से मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने बताया कि मासूम बच्ची के मामा मोनिस ने बच्ची के पिता पर गलत दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। इसका कारण बताया है कि आसिफ को बेटे की चाहत थी, जबकि आसिफ का आठ साल का बेटा आकिब सबसे बड़ा है, जबकि उस छोटी 7 साल की बेटी है। आयशा तीसरे नंबर की थी। पुलिस का कहना है कि हत्या के आरोप के बाद बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण की जानकारी हो सकेगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।