उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से इस समय की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां लखनऊ में होटल फॉर्च्यून , लेमन ट्री, होटल मैरियट सहित कई होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। होटलों को बम से उड़ाने की यह धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई है, जिसमें धमकी देने वाले ने 55 हजार डॉलर (46,25,623 रुपये) की मांग की है। बता दें कि पिछले कई महीनों से देशभर में फ्लाइट्स, स्कूल-कॉलेज और होटलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं।