बिहार के नालंदा जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक बुजुर्ग महिला की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या कर दी गई। महिला का शव गेहूं के खेत से मिला है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
गेहूं के खेत में मिला शव
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के एकंगरसराय थाना क्षेत्र के एक गांव की है। बताया जा रहा है कि शनिवार को महिला (60) मवेशियों के लिए घास लेने खेत में गई हुई थी, लेकिन वह देर शाम तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी खोज शुरू की। अंततः महिला का शव गेहूं के खेत में नग्न अवस्था में क्षत-विक्षत पड़ा हुआ मिला। जिसके चेहरे से लेकर शरीर पर कई जख्म के निशान थे। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के बेटे ने बताया कि मां का पड़ोसियों के साथ जमीन के विवाद को लेकर कुछ तनाव था। बेटे ने आशंका जताई है कि उसकी मां के साथ पहले दुष्कर्म किया गया है, फिर इसके बाद गला दबाकर उनकी हत्या कर दी गई। परिजनों के मुताबिक, महिला के शरीर पर दांत और गले पर गहरे घाव थे। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।