भोजपुरी अभिनेता और आजमगढ़ से सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ आज शनिवार को वाराणसी पहुंचे। जहां उन्होंने ज्ञानवापी सर्वे को लेकर कहा कि यह कानूनी प्रक्रिया है। इस सर्वे का मुस्लिम पक्ष सहयोग कर रहा है यह अच्छी बात है। सच्चाई सामने आनी चाहिए। इसी दौरान उन्होंने राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी जमकर हमला बोला।
सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने कहा कि ज्ञानवापी परिसर में हो रहा ASI सर्वे का मुस्लिम पक्ष सहयोग कर रहा है यह अच्छी बात है। सर्वे से जो भी सच रहेगा वह बाहर आएगा। फिलहाल यह पूरा मामला न्यायालय में चल रहा है और इसपर न्यायपालिका ही फैसला लेगी यह न्यायपालिका का काम है।
उन्होंने ज्ञानवापी पर सीएम योगी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि अगर आरोप लगाया है तो सच की जांच होनी चाहिए। जो ढांचा पहले था वो अब नहीं है। उसे किसी ने बलपूर्वक तोड़ दिया है। उसी की जांच सर्वे की टीम कर रही है। जांच से सच सामने आएगा, उससे किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
ज्ञानवापी सर्वे में मुस्लिम पक्ष के शामिल ना होने पर उन्होंने कहा कि इसमें मुस्लिम पक्ष को शामिल होना चाहिए। मैं तो कहता हूं कि जैसे विपक्ष की जो मांग है कि मंदिरों की भी जांच होनी चाहिए तो वो भी कर लो हम तैयार हैं कहां भाग रहे हैं हम। जो सच है वो सामने आएगा आप भी आरोप डालिए। दूसरे पक्ष को भी सहयोग करना चाहिए। सच के साथ सबको होना चाहिए।
उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी चर्चा में हिस्सा लें। उन्होंने किसी धर्म या बिरादरी के बारे में कुछ कह दिया था तो उन्हें माफी मांग लेनी चाहिए थी। इतने कोर्ट के चक्कर लगाने का कोई मतलब नहीं होता। अभी भी हम कह रहे हैं कि वो सदन में आते हैं तो वहां आकर माफी मांग लें। भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें। इसी दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर घेरे में लेते हुए कहा कि वो सपने में यूपी की 80 सीट जीतने का सपना देख रहे हैं। वो ट्विटर पर जीतते हैं, जमीन पर जीतने के लिए जमीन पर काम करना पड़ता है।