उत्तर प्रदेश के हावड़ा दिल्ली रूट पर एक बार फिर रेल पटरी के बीच अग्निशमन यंत्र मिला। घटना की जानकारी मिलते ही रेल महकमे में हड़कंप मच गया। इटावा से कानपुर की तरफ जा रही मालगाड़ी के ड्राइवर ने रेल पटरी के बीच अग्निशमन यंत्र देखा। वॉकी-टॉकी के माध्यम से स्टेशन मास्टर को घटना की जानकारी दी गई। सूचना पाकर मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुंच गए। जिसकी जांच की जा रही है। घटना इटावा कानपुर के बीच अंबियापुर स्टेशन का है। जीआरपी चौकी प्रभारी झिझक ने बताया कि अग्निशमन यंत्र किसी ट्रेन से गिरा है। जिसकी जांच की जा रही है।
दिल्ली कानपुर हावड़ा रूट पर आज एक बार फिर अग्निशमन यंत्र मिला। अंबियापुर स्टेशन के पास पोल नंबर 1070 के पास यह यंत्र पड़ा हुआ था। मालगाड़ी के ड्राइवर ने सिलेंडर पड़ा देखा। अंबियापुर स्टेशन मास्टर को जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर रेलवे अधिकारी पहुंच गए। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।
जीआरपी चौकी प्रभारी अर्पित तिवारी ने बताया कि अग्निशमन यंत्र मिलने की घटना की जांच की जा रही है। यह यंत्र किसी ट्रेन से गिरने की संभावना है। जो बीच पटरी पर आ गया है। आरपीएफ थाना प्रभारी रजनीश राय, आरपीएफ चौकी प्रभारी रूरा खजान सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। पूरे मामले की जांच की जा रही है। इसके पहले भी हावड़ा दिल्ली रूट पर ही घरेलू एलपीजी का छोटा सिलेंडर, अग्निशमन यंत्र मिल चुका है। गनीमत रही कि पायलट की सतर्कता के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। कानपुर झांसी रेल मार्ग पर साबरमती एक्सप्रेस की दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है। जिसके 21 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। कानपुर प्रयागराज रेल मार्ग पर प्रेमपुर स्टेशन के पास पटरी के बीच एलपीजी का छोटा सिलेंडर मिला था।