हापुड़ में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत हापुड़ रेलवे जंक्शन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया। रेलवे स्टेशन का 16 करोड़ रुपये की लागत से जीर्णोद्वार किया जाएगा और रेल यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। कार्यक्रम के दौरान सांसद, विधायक, जिला प्रशासनिक अधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शहरों की पहचान भी रेलवे स्टेशनों से होती है। रेलवे स्टेशनों पर भी यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अमृत भारत योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशन का जीर्णाेद्वार कराया जाएगा। रेलवे विभाग लोगों की सुविधाओं के लिए लगातार प्रयासरत है।

सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्वार से यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी और एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के अंतर्गत हापुड़ के उत्पादों को पहचान मिलेगी। सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि अमृत भारत योजना के प्रथम चरण में हापुड़ रेलवे स्टेशन को शामिल किए जाने के लिए प्रधानमंत्री और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हैं। इस दौरान मेधावी स्कूली छात्रों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जीर्णोद्वार कार्य का शिलान्यास किया। योजना के अंतर्गत 16 करोड़ रुपये की लागत से नया टिकट घर, वेटिंग एरिया, यात्री शेड, स्वयंचलित सीढ़ीया, एफओबी, कार पार्किंग आदि जैसी आधुनिक सुविधाएं यात्रियों को दी जाएगी। इस सप्ताह से ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा और अगले वर्ष की शुरुआत तक कार्य पूर्ण करने की उम्मीद है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights