यूपी के हापुड़ में एक कपल को बाइक स्टंट करना भारी पड़ गया। दरअसल युवक बाइक चला रहा था जबकि उसकी लड़की टंकी पर बैठकर उसे गले लगाए हुए थी। वहीं पीछे से आ रही एक कार सवार ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक का आठ हजार का चालान दिया।
ऋतिक रोशन की बैंग-बैंग या टॉम क्रूज की फिल्म डे एंड नाइट फिल्म तो देखी होगी। इस दोनों फिल्म के एक सीन में हीरो बाइक चला रहा होता है और हीरोइन उसे गले लगाकर बैठी होती है। कुछ ऐसा ही दृष्य हापुड़ के सिंभावली स्थित नेशनल हाइवे पर भी देखने को मिला। जहां एक कपल ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। युवक बाइक दौड़ा रहा है और आगे टंकी पर बैठी लड़की उसे गले लगाए हुए है। यहां तक कि युवक बिना हेलमेट पहने ही हाइवे पर बाइक भगा रहा है। किसी ने इसका वीडियो पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जिसके बाद देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया। लोग कपल की आलोचना करते हुए इसे अश्लील बता रहे हैं।
ट्रैफिक इंस्पेक्टर अमित सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर बाइक पर स्टंट करते एक फोटो वायरल हुआ था। मामले का संज्ञान लेकर बाइक का आठ हजार रुपए का चालान काटकर कार्रवाई की है। जिले की सीमा में कोई भी गाड़ी या बाइक सवार स्टंट करता हैतो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बता दें कि इस तरह की ये पहली घटना नहीं है। इसके पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कुछ महीने पहले जयपुर और लखनऊ की सड़कों पर भी युवाओं के ऐसे वीडियो सामने आए थे। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक का तगड़ा चालान किया था।