पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज बालासोर ट्रेन हादसे के घायलों से मिलने पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह समय किसी बहस या विवाद करने का नहीं है। इस हादसे में इतने सारे लोग मारे गए, मैं चाहती हूं सच सामने आना चाहिए। सरकार को जनता के सामने जल्द से जल्द सच लाना चाहिए।
बता दें कि ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार सरकार से सवाल पूछ रही है। इससे पहले मौतों के आंकड़े को लेकर ममता बनर्जी और रेल मंत्री आमने-सामने आ गए थे। ममता बनर्जी ने पिछले दिनों बताया था कि मौत के आंकड़े 500 तक पहुंचने की आशंका है। लेकिन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस आंडड़े को खारिज कर दिया था।
ममता बनर्जी ने इसके बाद निशाना साधते हुए कहा था कि सरकार मौत के आंकड़े को छुपा रही है। जितना बता रही है, उससे कहीं अधिक मौतें हुई हैं। इस बीच ममता बनर्जी ने मंगलवार को बालासोर ट्रेन हादसे पर कहा कि इतने सारे लोग मारे गए हैं, सच्चाई सामने आनी चाहिए। इस हादसे में अब तक 278 लोगों की मौत हो चुकी है। सैकड़ों लोग घायल हो चुके हैं। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।