धौलपुर से जयपुर की ओर से जा रही एक वोल्वो बस शनिवार सुबह यहां ग्वालियर हाईवे पर अनियंत्रित हो गई। बस ने सड़क किनारे की 4 दुकानों को चपेट में ले लिया। इस हादसे में बस चालक की मौत हो गई और एक पान मसाले की दुकान का संचालक घायल हो गया। यह हादसा आज सुबह थाना मलपुरा क्षेत्र में हुआ। जनता ट्रैवल्स की बस धौलपुर की तरफ से आ रही थी। बस में करीब चालीस सवारियां थीं। ग्वालियर हाईवे पर बाद गांव में पुल से उतरने ही बस अनियंत्रित हो गई। इससे सवारियों में चीख-पुकार मच गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बस ने तेज गति से जगदीश के पान मसाले के खोखे, रणधीर के टिनशेड, सलीम की पंक्चर की दुकान और खजान सिंह के फल के खोखे को रौंद दिया। इससे हाईवे पर चल रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आवाज सुन ग्रामीण भी गांव से बाहर निकल आए, वे तत्काल राहत कार्य में जुट गए। उन्होंने बस में फंसे चालक को मरणासन्न हालत में बाहर निकाल अस्पताल भेजा। तीन से चार सवारी भी मामूली रूप से घायल हुईं। दुकानदार जगदीश को भी घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों ने चालक धौलपुर के पंचगाईं गांव निवासी हेमंत (38) पुत्र रामबाबू को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थाना मलपुरा पुलिस मौके पर पहुंच गई। सवारियां अन्य वाहनों से वहां से निकल गईं। पुलिस समेत ग्रामीण राहत कार्य में जुट गए।

उत्तरप्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 46 की एक महिला चिकित्सक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसी की सोसाइटी में रहने वाले एक व्यक्ति के कुत्ते ने उसे काट लिया है। थाना सेक्टर -39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 46 की सोसाइटी में रहने वाली डॉक्टर अन्विता विनीत ने बीती रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 20 नवंबर को वह अपनी सोसाइटी में पैदल जा रही थी, उसी सोसाइटी में रहने वाले ऋषभ चौधरी अपने कुत्ते को लेकर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार चौधरी के कुत्ते ने महिला के ऊपर हमला कर दिया और उसके मुंह पर काट लिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights