उत्तराखंड के हल्द्वानी और उत्तर प्रदेश के बरेली में भड़की हिंसा से माहौल खराब है। उत्तराखंड सरकार ने प्रभावित क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है। अब दोनों राज्यों में भड़कती हिंसा को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। इसी बीच BSP चीफ मायावती ने भी प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ ही, सरकार से जांच की मांग की है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा, “उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी में हुई हिंसा और उसमें जान-माल की हुई क्षति अति-चिन्तनीय। अगर सरकार, प्रशासन और खूफिया तंत्र सतर्क होता तो इस घटना को रोका जा सकता था। सरकार इसकी उच्च स्तरीय जांच कराए और अमन-चैन भी कायम करे।”
बीएसपी चीफ ने आगे कहा, “साथ ही, उत्तराखंड से लगे यूपी के जिला बरेली आदि में भी आए दिन किसी ना किसी मुद्दे को लेकर यहां तनाव की स्थिति बनी रहती है, जिसे समय रहते सरकार को नियंत्रित कर लेना चाहिए ताकि यहां भी शान्ति व्यवस्था बनी रहे।”
उत्तर प्रदेश के बरेली में 9 फरवरी को जुमे की नमाज के बाद बवाल हो गया। मौलाना तौकीर रजा के समर्थन में आई भीड़ ने अचानक हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान पथराव भी हुआ। फिलहाल, मामला नियंत्रण में है।