मुजफ्फरनगर। श्रीहरि संकीर्तन मंडल अक्षय तृतीया के अवसर पर राधा कृष्ण मंदिर (एकादशी वाला) में भगवान कृष्ण के स्वरूप का स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनायेगा। उसके बाद भण्डारे का भी आयोजन किया जायेगा। श्रीहरि संकीर्तन मंडल मीरापुर द्वारा 16 वर्ष पूर्व एकादशी वाले मंदिर में राधा कृष्ण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा अक्षय तृतीया के दिन करायी थी। तभी से लगातार भगवान कृष्ण का स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इस बार 22 अप्रैल दिन शनिवार को 10 बजे से 12 बजे तक भजन कीर्तन का आयोजन किया जायेगा। उसके बाद भंडारे का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी हरि संकीर्तन मंडल के महासचिव मोहित लखोटिया द्वारा दी गयी।