आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को कहा कि यहां के लोगों ने भाजपा के सातों सांसद जिताए हैं। इसके बाद भी हरियाणा की भाजपा सरकार राजधानी के लोगों को सजा दे रही है।
उन्होंने कहा कि लोगों को घर-घर पानी देने के लिए केजरीवाल सरकार लगातर कोशिश कर रही है, लेकिन हरियाणा सरकार हमसे दुश्मनी निकालने पर तुली हुई।
दिल्ली के सातों सांसदों से अपील करता हूं कि वह दिल्ली को पर्याप्त पानी देने के लिए हरियाणा और केन्द्र की भाजपा सरकार से अपील करें। उन्होंने कहा कि राजनीति अपनी जगह है, लेकिन पानी के मामले पर ऐसे भेदभाव नहीं करना चाहिए।
‘आप’ के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत का बयान ऑग्रेनाइजर पत्रिका का लेख और अब इंद्रेश कुमार का बयान इन तीनों बातों से साबित होता है कि अब आरएसएस और भाजपा के बीच मां-बेटे का झगड़ा शुरूहो गया है।
अब बेटे ने अपनी मां का त्याग करने और मां ने अपने बेटे को सबक सिखाने का अभियान शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान से हुई थी।
संजय सिंह ने कहा कि मोहन भागवत और इंद्रेश कुमार को तब अहंकार क्यों नहीं दिखा जब भारतीय जनता पार्टी ने ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ गाना बनाया था।
इन्होंने अहंकार की सारी सीमाएं तोड़ दीं। मोहन भागवत और इंद्रेश कुमार ने इस गाने पर आपत्ति क्यों नहीं दिखाई। भाजपा और आरएसएस के लोगों को वो पोस्टर क्यों नहीं दिखा, जिसमें बड़े से मोदी छोटे से भगवान का हाथ पकड़कर उन्हें ले जा रहे हैं।
राज्यसभा सांसद ने नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी पर कहा कि आज तक किसी परीक्षा में ऐसा देखने को नहीं मिला, जहां एक साथ 67 बच्चे पूरे 720 अंक लेकर आए हों। इससे साफ है कि एक स्थान पर सारे उत्तर तैयार किए गए और उसी के हिसाब से परीक्षाएं हुई।
सबको बराबर अंक मिल गए और सब टॉप कर गए। यह नीट एग्जाम घोटाला है। इसके लिए केन्द्र की मोदी सरकार सीधे तौर पर जिम्मेदार है। यह बहुत बड़ा भ्रष्टाचार है, जिसकी जांच करके जिम्मेदार लोगों के प्रति कार्रवाई होनी चाहिए।