मुजफ्फरनगर। जनपद में लव जिहाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें हरियाणा की रहने वाली एक युवती से इंस्टाग्राम पर मुजफ्फरनगर के एक मुस्लिम युवक ने खुद को हिंदू बताकर पहले दोस्ती की और फिर सालों तक युवती को ब्लैकमेल कर उसका यौन शोषण करता रहा। जब युवती को सच्चाई का पता चला कि वह युवक हिंदू नहीं मुस्लिम है तो पीड़ित युवती ने युवक पर शादी का दबाव बनाया। जिसपर आरोपी युवक ने युवती से कहा कि अगर तुम इस्लाम धर्म कबूल कर लोगी तो मैं तुमसे निकाह कर लूंगा। जिसके बाद पीड़ित युवती ने शनिवार को किसी तरह हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचकर आलाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई। जिस पर पुलिस ने तुरंत इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के जींद की रहने वाली मानसी नाम की एक युवती के साथ मुजफ्फरनगर जनपद के मंसूरपुर थाना क्षेत्र स्थित संधावली गांव निवासी कामिल नाम के युवक ने कमल बनकर डेढ़ वर्ष पूर्व पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और फिर अपने झूठे प्यार में फांसकर पीड़ित युवती को मुजफ्फरनगर अपने गांव में बुलाया। पीड़ित युवती मानसी का आरोप है कि कमल उर्फ कामिल नाम के अरोपी युवक ने उसके अश्लील फोटो तैयार कर उसे ब्लैकमेल करते हुए उसे अपने गांव में बुलाया था। जिसके बाद जहां पर लगातार आरोपी युवक द्वारा उसका यौन शोषण किया जाता रहा। पीड़ित युवती का आरोप यह भी है कि गर्भवती होने पर इस दौरान दो बार उसका गर्भपात भी कराया गया था। पीड़ित युवती मानसी की माने तो जब उसे यह पता चला की जिससे वह प्यार करती है वह कमल नहीं बल्कि मुस्लिम युवक कामिल है तो उसने युवक पर शादी का दबाव बनाया लेकिन आरोपी युवक ने उससे साफ-साफ लफ्जों में कह दिया कि अगर तुम इस्लाम धर्म कबूल करोगी तो मैं तुमसे निगाह कर लूंगा। लेकिन जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी युवक कामिल ने उसके साथ मार पिटाई शुरू कर दी।
वहीं इस मामले में और अधिक जानकारी देते हुए पीड़ित युवती मानसी ने बताया कि एक लड़के ने अपना नाम बदलकर कमल रख कर मेरे साथ बातचीत की थी एवं उसने मुझे बताया नहीं था कि वह मुसलमान है और कुछ टाइम बाद मुझे पता चला कि वह मुसलमान है। उसने मेरे साथ वीडियो फोटो क्लिक की एवं मुझे ब्लैकमेल किया कि अगर तुमने मेरी बात नहीं मानी तो तुम्हारे भाई को मार दूंगा और तेरी फोटो वीडियो इंटरनेट पर डालकर तुझे कहीं का नहीं छोडूंगा। जब उसने ऐसी धमकी दी तो मैं अपने घर से आ गई, उसने कहा कि उसे पैसे चाहिए जेवराज चाहिए तो मैं सब कुछ लेकर उसके साथ आ गई तो उसके साथ आने के बाद उसने मुझे 1 साल तक अपने घर में रखा एवं मुझे मारा-पीटा व उसने और उसकी फैमिली ने मेरा शोषण किया। इसके साथ ही मुसलमान बनने के लिए मेरे साथ जबरदस्ती की कि मुसलमान बन, बुर्का पहन, नमाज पढ़, उर्दू पढ़ तो उन्होंने बहुत जोर जबरदस्ती करके और तो और मुझे गाय का मीट आदि भी खिलाने की कोशिश की।
मानसी ने आगे बताया कि उस लड़के ने मुझे अपना बैकग्राउंड बहुत अच्छा बताया था कि उसका सेलून है उसका घर है और उसने होटल के रूम में फोटो क्लिक कर रखी थी और कहा था कि देख में रिसेप्शन पर बैठा हूं और मेरे पास सब कुछ है तो ऐसा कुछ भी नहीं था। इसमें मेरी कोई गलती नहीं है और उसे लड़के ने बहुत टाइम तक ऐसे ही करके मेरा बेवकूफ बनाया है। वह मुसलमान है उसका नाम कामिल है और वह सन्धावली गांव का है। उसका एक भाई दुबई में है और एक भाई बाहर मतलब केरल साइड काम करता है। यह ऐसे ही कर करके लड़कियों को बेचते होंगे, मैं चाहती हूं कि उसको सजा मिले और वह जेल के अंदर रहे। कभी बाहर ना आए और अगर बाहर आया तो पता नहीं मेरी तरह कितनी लड़कियों को फंसाकर उनकी जिंदगी खराब करेगा।
वहीं इस मामले में सीओ खतौली यतेंद्र नागर की मानें तो एसएसपी सर के ऑफिस में एक हरियाणा की रहने वाली महिला ने आकर एक प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमे गांव सन्धावली थाना मंसूरपुर के रहने वाले एक मुस्लिम युवक के द्वारा अपना धर्म छुपाकर उसके साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती की गई और उसको झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं। प्रार्थना पत्र पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला मुख्यालय से गठित टीम को तत्काल मौके पर रवाना किया गया है एवं जो भी जांच होगी उसके आधार पर कड़ाई से कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवती मानसी किसी तरह आरोपी युवक के चंगुल से निकलकर हिंदू संगठन के कुछ कार्यकर्ताओं के साथ एसएसपी कार्यालय पर पहुंची थी। जहां पर उसने आरोपी युवक कामिल उर्फ कमल के विरुद्ध लिखित शिकायती पत्र देते हुए आलाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई। जिस पर इस मामले में तुरंत पुलिस ने आलाधिकारियों के निर्देशन पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।