हरियाणा की रमिता जिंदल ने राइफल क्वालिफिकेशन इवेंट में इतिहास रच दिया है। उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में रमिता ने बुधवार को इस इवेंट में 634.9 स्कोर बना दिया। उन्होंने पेरिस 2024 ओलंपिक में कोरिया की बान ह्योजिन के बनाए गए 634.5 स्कोर से बेहतर प्रदर्शन किया। रमिता ने इस प्रदर्शन के साथ न केवल क्वालिफिकेशन में पहला स्थान हासिल किया, बल्कि अपने बेहतरीन खेल से ओलंपिक स्तर का नया रिकॉर्ड भी बना दिया है। देहरादून के रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में त्रिशूल शूटिंग एरिना में शूटिंग के अलग-अलग वर्ग के मुकाबले हुए। महिला 10 मीटर एयर राइफल में रमिता जिंदल 634.9 स्कोर के साथ शानदार तरीके से फाइनल में पहुंचीं।

राष्ट्रीय खेलों के राइफल क्वालिफिकेशन इवेंट में रमिता ने इतिहास रच दिया है। रमिता के अलावा महाराष्ट्र की निशानेबाज आर्या बोरसे (634.5), तमिलनाडु की नर्मदा राजू (634.4) और केरल की विदर्षा के. विनोद (633.0) का प्रदर्शन अच्छा रहा। श्रेया अग्रवाल (मध्य प्रदेश) 632.0 अंक, इलावेनिल वालारिवन (गुजरात) 631.9 अंक, मेघना सज्जनार (कर्नाटक) 631.2 और मान्यता सिंह (ओडिशा) 630.1 अंकों के साथ अंतिम आठ में जगह बनाने में सफल रहीं।
राष्ट्रीय खेलों में पुरुषों की रैपिड फायर पिस्टल प्रतियोगिता में पंजाब के विजयवीर सिंह सिद्धू ने 587 स्कोर के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया। यह स्कोर पेरिस के ओलंपिक में उनके बनाए 583 स्कोर से भी बेहतर था। शेष निशानेबाजों में अनिश भनवाला (हरियाणा) 582, नीरज कुमार (सर्विसेज) 579, भावेश शेखावत (राजस्थान) 577, ओमकार सिंह (सर्विसेज) 574 और गुरप्रीत सिंह (सर्विसेज) 574 ने फाइनल में जगह बनाई। आज दोनों वर्ग में फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
रुद्रपुर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में बुधवार से 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत वॉलीबाल मुकाबले खेले गए। सबसे पहले महिला वर्ग के वॉलीबाल के मुकाबले खेले गए। उद्घाटन मुकाबले के पहले लीग मैच में केरल की टीम ने पश्चिम बंगाल की टीम को एकतरफा मुकाबले में मात दी। वहीं दूसरे मुकाबले में राजस्थान की टीम ने हिमाचल की टीम को शिकस्त दी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights