कर्नाटक के मैसूर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के चार सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह घटना मैसूर के विश्वेश्वरैया नगर इलाके की है, जहां एक अपार्टमेंट में चेतन (45), उनकी मां प्रियंवदा (62), पत्नी रूपाली (43) और बेटा कुशल (15) मृत पाए गए।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। घर के अंदर चेतन को फांसी के फंदे से लटका पाया गया, जबकि उनकी मां, पत्नी और बेटे की जहरीला पदार्थ खाने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है।
भारी कर्ज में डूबा था परिवार
पुलिस के मुताबिक, चेतन एक मैकेनिकल इंजीनियर थे और HR कंसल्टेंसी फर्म चला रहे थे। वह लगभग 3 करोड़ रुपये के कर्ज में डूबे हुए थे। TOI की रिपोर्ट के अनुसार, चेतन ने कई वित्तीय संस्थानों और निजी साहूकारों से कर्ज लिया था, जिसे वह चुका नहीं पा रहे थे। परिवार विश्वेश्वरैया नगर में एक अपार्टमेंट में रहता था, जबकि चेतन की मां उसी मंजिल पर अलग फ्लैट में अकेली रहती थीं।
पुलिस को तीन पन्नों का सुसाइड नोट मिला है, जिसे चेतन और उनकी पत्नी ने अंग्रेजी में लिखा था। इसमें उन्होंने अपनी वित्तीय समस्याओं को आत्महत्या की वजह बताया है।
आत्महत्या से पहले भाई को किया फोन
सुसाइड से पहले चेतन ने अपने भाई भरत (जो अमेरिका में रहते हैं) को सुबह 4 बजे फोन किया और कहा, “हम आत्महत्या करने जा रहे हैं”, इसके बाद कॉल काट दिया। घबराए भरत ने चेतन के ससुराल वालों को इसकी जानकारी दी, लेकिन जब तक वे पहुंचे, तब तक सब खत्म हो चुका था।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर कमिश्नर सीमा लाटकर, डीसीपी जान्हवी और विद्यारण्यपुरम इंस्पेक्टर मोहित समेत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। विद्यारण्यपुरम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है, और घटना के पीछे की असली वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है।