हमास के आतंकियों ने इजरायल पर कायराना हमला किया है। जिसके बाद इजरायल ने भी जंग का ऐलान कर दिया। इस बीच दुनिया के सभी देश शांति की अपील कर रहे। भारत सरकार ने भी इस घटना की निंदा की, जबकि आम जनता ने सोशल मीडिया पर इजरायल का समर्थन किया, जिस पर अब वहां के विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया सामने आई है।
दरअसल हमास के हमले के बाद से ही भारत में “India is with Israel” ट्रेंड कर रहा। भारत की कई बड़ी हस्तियों ने भी इजरायल के समर्थन में बयान दिया, साथ ही उसकी जवाबी कार्रवाई को सही कहा। जिस पर इजरायल ने दिल को छू लेने वाला बयान दिया है।
इजरायल के विदेश मंत्रालय की डिजिटल डिप्लोमेसी टीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर “धन्यवाद भारत” लिखा है। वहीं पीएम मोदी ने भी इजरायल का समर्थन किया है।
पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि इजरायल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा पहुंचा। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हम इस कठिन समय में इजरायल के साथ एकजुटता से खड़े हैं। इस पर भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने भी भारत को धन्यवाद कहा।
गिलोन ने कहा कि यहूदी छुट्टियों के दौरान इजरायल पर गाजा से संयुक्त हमला हो रहा है। हमास आतंकी रॉकेट और घुसपैठ कर हमला कर रहे। इजरायल जवाब देने में सक्षम है।
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक हमास के हमले में इजरायल के 100 से ज्यादा मासूम लोगों ने जान गंवाई, जबकि 900 से ज्यादा लोग इस हमले में घायल हुए। हालांकि इजरायल की जवाबी कार्रवाई में बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए हैं।
वहीं टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली सैनिक गाजा सीमा पर सभी कस्बों तक पहुंच गए हैं और सभी को स्कैन करने के लिए काम कर रहे। गाजा सीमा पर चार डिवीजनों को तैनात किया जा रहा है, जो पहले से ही वहां मौजूद 31 बटालियनों में शामिल हो रहे।