ओडिशा के विपक्षी बीजू जनता दल (बीजद) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके विधायक विधानसभा में दो-दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे। विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाधी को भेजे पत्र में बीजद की मुख्य सचेतक प्रमिला मलिक ने कहा कि कार्यक्रम का उद्घाटन करने और विधायकों को संबोधित करने के लिए केंद्रीय मंत्रियों को आमंत्रित करना विधानसभा की गरिमा की स्थापित परंपराओं के खिलाफ है।
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि हमें सामान्यतः सर्वोत्तम विधायी परम्पराओं के अनुरूप इसमें भाग लेने तथा आपके साथ सहयोग करने में प्रसन्ना होती, लेकिन हमने सुविचारित आपत्तियों के कारण इसमें भाग नहीं लेने का निर्णय लिया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘विधानसभा परिसर में आयोजित समारोह में माननीय मुख्यमंत्री को एक साधारण वक्ता बनाना अशोभनीय है। विधानसभा परिसर में आयोजित समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री को दूसरी श्रेणी के पदाधिकारी का दर्जा देना राज्य और हमारे संघीय ढांचे में मान्यता प्राप्त राज्य की श्रेष्ठता को कम करना है।’’
यह कार्यक्रम 17 और 18 अगस्त को होगा, जिसका उद्घाटन केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान करेंगे तथा उसके समापन सत्र को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा संबोधित करेंगे।