प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के विधायक संदीप पटेल ने स्वामी प्रसाद मौर्य के पार्टी से इस्तीफा देने के मामले में बचाव किया है। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य सपा के थे, सपा के हैं और सपा के ही रहेंगे। जो कुछ कमी है, उसे बैठकर समझ लिया जाएगा। विधायक ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से स्वामी प्रसाद मौर्य के गहरे रिश्ते हैं। वह सदैव पीडीए की बात करते हैं। ऐसे में उनका दूसरे दल में जाने का कोई सवाल नहीं है। सपा के मेजा विधायक संदीप पटेल ने स्वामी प्रसाद मौर्य को बताया पीडीए का नेता।
पत्रिका उत्तर प्रदेश की टीम से बातचीत के दौरान सपा के विधायक संदीप पटेल ने कहा कि भाजपा समेत कई दलों ने पिछड़ा और दलितों का हक मारा है। आने वाले समय में यही समूह एनडीए को पटखनी देगा। जनता को पता है कि देश में पीडीए की सरकार बनने जा रही है।