सपा के राष्ट्रीय महासचिव और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में भाजपा पर जमकर हमला किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समाज में भेदभाव का जहर घोलने का काम कर रही है। भगवान राम के नाम पर लोकतंत्र और समाज को बांटने वाली सरकार को लोकसभा चुनाव के उखाड़ फेंकना होना।
दरअसल, स्‍वामी प्रसाद हसनपुर तिवारी गांव में रविवार को संविधान जागरुकता संगोष्ठी में शाम‍िल होने पहुंचे थे। इस दौरान स्‍वामी प्रसाद ने कहा क‍ि समाज के दलितों, पिछड़ों और शोषितों के आरक्षण की व्यवस्था संविधान में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने की है। अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए हमें अपने को पहचानना होगा। उन्होंने आगे कहा कि सोने की चिड़िया कहे जाने वाले भारत को धर्म के ठेकेदारों ने गरीब और लाचार बना दिया है। विफलता छिपाने के लिए धर्म और राम के नाम का ढिंढोरा पीट रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अयोध्या में हजारों सालों से भगवान राम पूजे जा रहे हैं। भाजपा सरकार उनकी सिर्फ मार्केटिंग कर रही है। आज युवा बेरोजगार हैं, लेकिन उनकी नौकरी पर कभी कोई सवाल नहीं होता। इतना ही नहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य ने सरकार पर ईडी के माध्यम से विपक्षी नेताओं को परेशान करने का भी आरोप लगाया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights