मेरठ के राजराजेश्वरी मंदिर गढ़ रोड में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पधारे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से सांसद राजेंद्र अग्रवाल और संघ पदाधिकारियों की बहस मामले ने तूल पकड़ लिया है। अब विपक्ष लामबंद होकर विरोध जता रहा है। विपक्ष के तमाम नेताओं का आरोप है कि शंकराचार्य ने सत्य बात कही, लेकिन उनका अपमान किया गया।

तमाम राजनैतिक दलों के नेताओं ने पूरे प्रकरण पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि शंकराचार्य से सांसद को माफी मांगी जानी चाहिए। बता दें कि बुधवार को मेरठ पहुंचे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के लव जिहाद के विषय पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल और RSS कार्यकर्ता विनोद भारती से बहस हो गई थी। इसके बाद शंकराचार्य के सेवकों ने सांसद को खींचकर कमरे से बाहर निकाल दिया। वहीं सांसद ने शंकराचार्य का विरोध करते हुए कहा था कि मैं आपको सन्यासी नहीं मानता हूं।

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी ने कहा, “शंकराचार्य हिंदू धर्म में सर्वोच्च पद पर हैं। अहंकार में डूबे भाजपा सांसद और संघ पदाधिकारियों ने शंकराचार्य से बहस कर समस्त हिंदू धर्म के अनुयायियों का अपमान किया है।”

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल के बयान का विरोध करते हुए कहा, “मेरठ में शंकराचार्य के साथ जो व्यवहार भाजपा के सांसद और RSS के लोगों ने किया वो निंदनीय है। शंकराचार्य तो वैमनस्यता फैलाने पर बात कह रहे थे। यहां सब मिलजुल कर रहते हैं। लव जिहाद के नाम पर एक दल एजेंडा चलाने का काम करता है। लेकिन, उन्हें क्या आइना दिखाया गया। संघ के पदाधिकारी के बच्चों ने भी अन्य समुदाय में जाकर विवाह किया। ऐसे में आमजन को इस मुद्दे पर बांटने या भटकाने का काम क्यों करते हैं। हम मिलजुल कर समाज में रहते हैं, लेकिन भाजपा, RSS के लोग बांटते हैं। शंकराचार्य ने इन लोगों को उनकी असलियत बताने का प्रयास किया, तो भाजपा सांसद और RSS पदाधिकारियों ने उनका अपमान किया। अंगुली दिखाकर शंकराचार्य से बात की और अपमान किया। शंकराचार्य से सांसद और सभी लोगों को माफी मांगना चाहिए।”

आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन गुर्जर ने कहा, “संघ के लोग और भाजपा के सांसद ने शंकराचार्य के साथ जो अभद्रता की है वो अशोभनीय है। अभी भाजपा के सांसद महिला खिलाड़ियों से रेप के मामले में फंसे हैं। कभी किसानों पर गाड़ी चढ़ाते हैं। सांसद को शंकराचार्य से इस अभद्रता के लिए माफी मांगनी चाहिए। सांसद विकास के मुद्दों पर बात करें, लेकिन उसमें धर्म को नहीं जोड़ना चाहिए। धर्म, राजनीति दोनों अलग पार्ट है। इसलिए शंकराचार्य से माफी मांगना चाहिए।”

रालोद (RLD) की वरिष्ठ महिला नेत्री संगीता दोहरे ने कहा, “शंकराचार्य ने स्पष्ट कहा है कि RSS और भाजपा के लोग लव जिहाद को अपने तरीके से मोड़ लेते हैं। दंगे फैलाते हैं, नफरत फैलाने का काम करते हैं। जब ये लोग अपनी बेटियों, बहनों की शादी मुस्लिमों से करते हैं तो खुशी भी मनाते हैं, आशीर्वाद भी देते हैं। लेकिन, जब बात किसी और की आती है तो लव जिहाद को आगे ले आते हैं। हिंदू मुसलमान को बांटने का काम करते हैं। सांसद को माफी मांगनी चाहिए।”

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights