मुज़फ़्फ़रनगर। स्थानीय आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल मुज़फ्फरनगर में स्पीक मैके के तत्वाधान में कबीर वाणी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे कबीर गायक के रूप में विश्व विख्यात पदम् श्री डा. भारती बंधु ने अपने सहयोगी बन्धुओं(इंदुभूषण नायक, भूषण भारती, सी. वी. वाचस्पति भारती, खुमेश्वर साहू, वी पावस भारती, धर्मेन्द्र चक्रधारी) के साथ विद्यालय सभागार में मनमोहक प्रस्तुती से सबका मन मोह लिया | श्रोता के रूप में कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों तथा उनके अभिभावकगण एवम विभिन्न विद्यालयो से पधारे शिक्षक एव गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रसंशा की | कबीर के दोहे ‘उड जा हंस अकेला’, ‘जरा धीरे गाड़ी हांको मेरे राम गाड़ी वाले’ को संगीत एव वाद्य यंत्रो के साथ सुनकर सभी श्रोता झूमने पर मजबूर हो गए | संस्था के संस्थापक डॉ. सत्यवीर आर्य ने डॉ. भारती बंधु एव सहयोगी कलाकारों का माल्यार्पण कर स्वागत किया | दीप प्रज्जवलन के बाद कार्यक्रम विधिवत प्रारम्भ हुआ तथा अपने शिखर पर सबको मदमस्त कर दिया |कार्यक्रम के पश्चात प्रबंधक श्री सुघोष आर्य ने सभी अतिथियों को सम्मानित किया तथा संस्था की प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिका आर्य ने सभी अतिथियों विशेषकर डॉ. भारती बंधु एवं सहयोगी कलाकारों का आभार व्यक्त किया साथ ही स्पीक मैके का भी धन्यवाद किया कि उनके माध्यम से इतने बड़े कलाकार एव भारतीय संस्कृति की पहचान नई पीढ़ी को हो पा रही है | मृदुला मित्तल, निति मित्तल, विपिन जैन, आशी, यशी, तीरथ राठी आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया |

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights