नोएडा में स्ट्रीट क्राइम पर लगाम लगाने के लिए रात भर पुलिस अधिकारियों ने संदिग्ध वाहनों और लोगों की चेकिंग की। पुलिस नोएडा में स्ट्रीट क्राइम पर पूरी तरह से लगाम लगाने का प्रयास कर रही है।

बता दें कि नोएडा एक ऐसा जिला है जिससे सटे हुए तीन अन्य जिलों और राज्यों के बॉर्डर लगते हैं, जिनमें दिल्ली हरियाणा और गाजियाबाद शामिल हैं। अक्सर देखने को मिलता है कि अन्य जिलों से आए अपराधी रात में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।

ऐसे में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर बीती रात पुलिस के कई अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ पूरी रात सड़कों पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग की। साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को और पीसीआर वाहनों को लगातार गश्त करते रहने के दिशा निर्देश दिए।

बीती रात नोएडा में बढ़ते स्ट्रीट क्राइम को रोकने के लिए पुलिस ने पूरी रात सड़कों पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग की। एसीपी प्रथम नोएडा प्रवीण कुमार सिंह ने थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत पीआरवी व पीसीआर वाहनों को चेक किया और पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया।

उन्होंने पुलिसकर्मियों को संदिग्ध लगने वाले लोगों की चेकिंग करने और स्ट्रीट क्राइम पर रोक लगाने के लिए निर्देशित किया। इसके बाद पुलिसकर्मी अपने काम में जुट गए और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए उन्होंने क्षेत्र के निवासियों से बात की और उन्हें सुरक्षा के बारे में जागरूक किया। लगातार पेट्रोलिंग होने से उम्मीद है की स्ट्रीट क्राइम पर रोक लगाई जा सकेगी।

गौरतलब है कि बीते कई दिनों से स्ट्रीट क्राइम में लगातार इजाफा हो रहा था। जिसे देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर की तरफ से यह कदम उठाया गया है। यह तय किया गया है कि नोएडा के अलग-अलग इलाकों में अब देर रात अधिकारी पुलिस बल के साथ गश्त और चेकिंग करेंगे, जिससे संदिग्ध लोगों की पहचान हो सके और बढ़ते क्राइम को रोका जा सके।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights