बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों से नमाज पढ़ाने का मामले सामने आया। स्कूल में नमाज पढ़ाने की खबर जैसे हिंदू संगठनों के नेताओं और अभिभावकों को पता चली। तो वें लोग परिजनों के साथ स्कूल गेट के बाहर हंगामा किया। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में स्थानीय अधिकारियों द्वारा एक जांच समिति का गठन किया गया है।
परिजनों ने कहा कि हम अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं ना कि मदरसे। जो फातिहा पढ़वाया जाए। जब हनुमान जयंती थी तब तो स्कूल में हनुमान चालीसा नहीं पढ़ाई गई। इस तरह के कई आरोप स्कूल पर अभिभावकों ने लगाए। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल है। नमाज की फोटो भी है । फोटो में दो लड़कियां सफेद बुर्का पहने हुए दिख रही है।
इसके साथ मैसेज में लिखा था कि बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल मदरसा बन गया है। विरोध के चलते प्रबंधन ने प्रिंसिपल और दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। डीएम ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। एसडीएम की अध्यक्षता में दो सदस्यीय जांच समिति भी गठित कर दी है।