सुल्तानपुर की ज्वेलरी शॉप लूट कांड मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। इस लूट में शामिल एक बदमाश को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुरुवार को एनकाउंटर में घायल कर दिया है। इस एनकाउंटर में अजय यादव नामक बदमाश घायल हुआ है जिस पर एक लाख रुपए का इनाम भी रखा गया था। बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायल होने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इससे पहले पुलिस इस घटना में शामिल एक बदमाश को एनकाउंटर में मार चुकी है।