मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक पुलिसवाले की करतूत दिखाई दे रही है। वायरल वीडियो में थाना प्रभारी गांववालों को धमकाते हुए दिखाई दे रहा है और कहता है कि वह प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से भी नहीं डरता। इस अधिकारी का नाम राजेंद्र सिंह है।

दरअसल, राजगढ़ जिले के छापीहेड़ा थाना में आने वाले गांव खजुरी गोकुल का रहने वाला विकास पिता कालूराम सुतार है। वह एक शादीशुदा महिला से बिना तलाक के ही शादी कर लिया।

बताया जा रहा है कि राजगढ़ में सामाजिक नियमों के अनुसार झगड़ा प्रथा प्रचलित है। इस प्रथा में महिला के पहले पति के परिजन वर्तमान पति के परिजन से हरजाने के रूप में पैसा वसूलते हैं। पैसा नहीं देने पर वे उसका नुकसान कर देते हैं। यहां भी कुछ ऐसा ही मामला था। हरजाने के राशि नहीं देने पर खेतों में लगे मोटर पाइप सहित कई कृषि उपकरणों का नुकसान कर दिया गया।

बता दें कि नुकसान की शिकायत लेकर गांव वालों ने 5 जुलाई को थाना प्रभारी छापीहेड़ा को एक आवेदन दिया। वे विकास से हरजाने की मांग करने के लिए थाने आए थे। वे सभी लोग मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे।

अभी गांव वाले अपनी बात कह ही रहे थे कि थाना प्रभारी साहब गुस्सा हो गए और लोगों को थाने से बाहर भगा दिया। वहां मौजूद किसी ग्रामीण ने घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो में थान प्रभारी कह रहे हैं कि इतना सुन लो बेटा ज्यादा मत बोलो, मैं प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से भी नहीं डरता। वहीं इस मामले को लेकर थाना प्रभारी का कहना है कि मामला दर्ज हो चुका है।गांववाले अलग से फिर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग कर रहे थे। वह उनको समझा रहे थे कि उसी मामले में उनका भी नाम जोड़ देंगे, लेकिन वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights