पाकिस्तान से भारत में घर बसा रही सीमा हैदर पर अब राम भक्ति का रंग चढ़ गया है। सीमा हैदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह राम भक्ति में पूरी तरह डूबी दिख रही हैं। वह इस वीडियो में स्वाति मिश्रा का भजन ‘राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी’ गा रही हैं। वीडियो में सीमा हाथ जोड़कर भजन गाने में डूबी हुई हैं। माथे में सिंदूर, बिंदी और गले में मंगलसूत्र पहनी सीमा भक्ति-भाव से राम भजन कर रही हैं।
हाल ही में सीमा हैदर ने भी अयोध्या जाने की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा था कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद वह जरूर भगवान राम के दर्शन करने पहुंचेगी। उन्होंने कहा था कि वह प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरे परिवार के साथ पैदल ही अयोध्या धाम पहुंचेगी। सीमा हैदर पूरे परिवार के साथ राम काज में जटी हुई है। वह घर-घर जाकर पीले चावल लोगों के बीच बांट रही है, ताकि लोग उससे पूजा कर सके।
बता दें कि सीमा हैदर और नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा की प्रेम कहानी साल 2020 में मोबाइल पर पबजी गेम खेलने से शुरू हुई थी। दोनों में दूर से ही इतनी नजदीकियाँ बढ़ीं कि सीमा पाकिस्तान में अपना घर-बार छोड़कर अपने बच्चों संग अवैध तरीके से नेपाल होते हुए यूपी के सचिन के पास चली आईं। उन्होंने हिंदू धर्म के सभी रीति-रिवाजों को भी अपना लिया है और अपने चारों बच्चों के नाम भी हिंदू रख दिए हैं।