मुरादाबाद। पाकिस्तान की सीमा हैदर जैसी एक और कहानी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से सामने आई है लेकिन इस कहानी में एक अंतर है। वो ये कि सीमा अपने प्रेमी सचिन के लिए पाकिस्तान छोड़कर भारत आ गई। वहीं, जूली अपने प्रेमी अजय के लिए बांग्लादेश से भारत तो आई लेकिन फिर उसे अपने साथ ले गई। अब अजय वहां जाकर फंस चुका है। वहीं, अब मां को बेटे के साथ किसी अनहोनी का डर सता रहा है। जिसके चलते अजय की मां अपने बेटे के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है और बेटे को वापस लाने के लिए सरकार से मदद की गुहार लगा रही है।
बता दें कि मामला मुरादाबाद जिले का है। जहां की रहने वाली पीड़िता सुनीता ने एसएसपी मुरादाबाद को एक शिकायती पत्र सौंपा है। जिसमें उसने कहा है कि मेरा बेटा अजय बांग्लादेश की रहने वाली जूली नाम की महिला से व्हाट्सएप पर चैटिंग द्वारा बात करता था। इसके कुछ समय बाद जूली अपनी बेटी हलीमा को लेकर मुरादाबाद में आ जाती है और फिर हिंदू धर्म अपनाकर उसके बेटे अजय से शादी कर लेती है।
पीड़िता ने आगे बताया कि कुछ महीने पहले जूली मेरे बेटे को अपने साथ बांग्लादेश लेकर चली गई। जूली ने अजय से कहा कि ‘मेरा वीजा खत्म हो गया है और मैं वीजा बड़वा कर वापस आ जाऊंगी। तुम मुझे बांग्लादेश के बॉर्डर यानी कोलकाता छोड़ आना’। जिसके बाद बेटा उसे छोड़ने के लिए चला गया। पीड़िता ने बताया कि बेटे ने कुछ समय पहले फोन करके कहा था कि मेरी मां मैं बांग्लादेश में हूं, 10 – 15 दिन में वापस आ जाऊंगा। इसके कुछ दिन बाद फिर अजय अपनी मां को फोन करता है और वह पैसों की मांग करता है।
पीड़िता के मुताबिक, बेटा कहता है कि मां मुझे पैसों की जरूरत है, कुछ पैसे भेज दो और फिर फोन कट जाता है। जिसके बाद पीड़िता के व्हाट्सएप नंबर पर उसके बेटे अजय के खून से लथपथ फोटो आते हैं। जिन्हें देख वह काफी डर जाती है। पीड़िता का कहना है कि अपने बेटे को वापस लाने के लिए दर दर भटक रही है। पीड़िता ने न्याय पाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मीडिया के माध्यम से गुहार लगाई है कि मेरे बेटे को बांग्लादेश से वापस लाया जाए। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।