मुंबई के ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को एक धमकी भरी फोन कॉल आई, जिसमें 26/11 हमले जैसा आतंकी हमला करने की धमकी दी गई। धमकी देने वाले शख्स ने उर्दू भाषा में कहा कि, ‘अगर सीमा हैदर वापिस नहीं आईं तो भारत बर्बाद हो जाएगा। फोन करने वाले ने 26/11 जैसा आतंकवादी हमला करने की धमकी दी है और कहा कि इसके लिए उत्तर प्रदेश की सरकार जिम्मेदार होगी। जानकारी के मुताबिक यह कॉल 12 जुलाई को मंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को मिली थी, इस मामले पर जांच जारी है। मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम जांच कर रही है।