ग्रेटर नोएडा। ‘पजबी’ पार्टनर के प्रेम में अंधी होकर भारत आई चर्चित प्रेमिका सीमा हैदर उर्फ सीमा मीणा की कहानी में एक और नया मोड़ आ गया है। जिस सीमा हैदर को भारत ने अब ‘अपनी बहू’ बना लिया है, उसे लेकर सीमा पार वाले पड़ोसी देश से बड़ी धमकी आई है। यह धमकी बाकायदा वीडियो के रुप में है। धमकी भरा यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि जब ऐसा लगने लगा था कि सीमा हैदर की प्रेम कहानी का ‘हैप्पी दी एंड’ हो गया है तभी पाकिस्तान की तरफ से एक वीडियो सामने आ गया है। इस वीडियो में चेहरे छिपाकर बाकायदा हथियारों के साथ 6 लोग नजर आ रहे हैं। इन सभी को पाकिस्तानी बलूच डाकू बताया जा रहा है। यह डाकू बेहद भद्दी व गंदी भाषा में धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में डाकू बोल रहे हैं कि सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेज दो, नहीं इसका अंजाम बहुत बुरा होगा। वीडियो में ढेर सारी घटिया बातें कही जा रही हैं।
इस वीडियो के सामने सामने आने पर जब सीमा हैदर से उसके विषय में पूछा गया तो उसने बताया कि धमकी देने वाले उसके पूर्व पति के रिश्तेदार हैं। उसने एक बार फिर दोहराया कि वह अंतिम सांस तक अब भारत में ही रहेगी। किसी भी कीमत पर वह पाकिस्तान वापस नहीं जाएगी। उसने यह भी कहा कि वीडियो में दी जा रही धमकी को सुनकर वह डरी हुई है। उसे नहीं पता कि आगे क्या होने वाला है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान से जारी किया गया यह वीडियो करीब 50 सेकेंड का है। इस वीडियो में चार से पांच नकाबपोश दिख रहे हैं। सभी के हाथों में हथियार नजर आते हैं।
बीच में बैठा एक व्यक्ति कहता है- ‘हमारे जखरानी कबीले की एक लड़की पाकिस्तान से दिल्ली गई है। ये बात समझ लो कि अगर तुमने हमारी लड़की वापस नहीं की तो जहां-जहां हिंदू या दूसरे मजहबों के लोग मौजूद हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। इज्जत प्यारी है तो वो लड़की (सीमा हैदर) और उसके बच्चे वापस कर दो। हम बलोच कौम हैं, तुम्हें छोड़ेंगे नहीं। पाकिस्तान कौम जिंदाबाद, बलोच कौम जिंदाबाद।’
आपको बता दें कि सीमा हैदर ने चेतना मंच को पहले ही बताया था कि पाकिस्तान के बलूच प्रांत में काला काली कानून चलता है। यह कानून संवैधानिक नहीं है। इस कानून के तहत कुछ लोगों द्वारा प्यार करने वालों को मौत के घाट उतार दिया जाता है। ऐसा करने वालों के खिलाफ पाकिस्तान का सरकारी कानून भी कुछ नहीं करता।
सीमा ने बताया था कि अभी उसे बहला फुसलाकर पाकिस्तान बुलाया जाएगा और फिर काला काली कानून अपनाते हुए मार दिया जाएगा। पाकिस्तान के बलूच में ऐसा कानून है और अब तक कई लड़कियां मार दी गई हैं। घटना के बाद पुलिस तक मौके पर नहीं जाती है और सरकारी कानून भी हत्यारों का कुछ नहीं कर पाता।
इस बीच ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के रबूपुरा कस्बे में सीमा हैदर के प्रेमी व पति सचिन के घर पर मेला लगा हुआ है। बड़ी संख्या में लोग सीमा हैदर को देखने और मिलने आ रहे हैं। जो भी आ रहा है साथ में गिफ्ट भी ला रहा है। बाकायदा भारतीय परंपरा के अनुसार सीमा व सचिन को आशीर्वाद के साथ गिफ्ट भी दिए जा रहे हैं। इस सीमा हैदर के ससुर ने घर के बाहर एक रजिस्टर भी रखवा दिया है। सीमा से मिलने वालों का पूरा विवरण उस रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है। परिवार वाले तथा रिश्तेदार सीमा की सुरक्षा कर रहे हैं।