शामली। 4 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले में शहीद हुए बनत निवासी प्रदीप कुमार के पिता जगदीश प्रजापति ने बताया कि सरकार ने जो वादा किया था, वह पूरा किया। नगर पंचायत बनत से उनकी मांग थी कि शहीद प्रदीप कुमार के नाम से द्वार का निर्माण कस्बे के अंदर की तरफ जाने वाले किसी भी मार्ग पर किया जाए, लेकिन द्वार का निर्माण कस्बे के दूसरी तरफ जंगल में जाने वाले रास्ते पर किया गया।शहीद का बड़ा बेटा सिद्धार्थ सीए की पढ़ाई कर रहा है। छोटा पुत्र विजयंत जयपुर से बीटेक कर रहा है। सिद्धार्थ का कहना है कि उसके पिता उन्हें सीए बनाना चाहते थे, वे अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए सीए बनना चाहते हैं।
उधर, शामली के रेलपार निवासी शहीद अमित कोरी के बड़े भाई सुनील कोरी ने बताया कि सरकार ने दुख की घड़ी में पूरे परिवार का साथ दिया था। सरकार ने उस समय जो भी घोषणाएं की थी, वे सब पूरी की गई।
