मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की सौगात देंगे। इन परियोजनाओं पर 600 करोड़ रुपए से अधिक खर्च होंगे। शिलान्यास समारोह देवरिया शहर के चीनी मिल ग्राउण्ड में होगा। दोनों नेता यहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।