तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद आज से अरविंद केजरीवाल जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लग गए हैं। सबसे पहले वो दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।
जिसके लिए वो अपने आवास से रवाना हो चुके हैं। सीएम के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद है।
इसके अलावा पंजाब से सीएम भगवंत मान भी हनुमान मंदिर के दर्शन के लिए सीएम केजरीवाल के साथ रवाना हो चुके हैं।
आप नेता संजय सिंह, आतिशी व अन्य आप नेता हनुमान मंदिर पहुंच गए हैं।
मंदिर में पूजा – अर्चना के बाद सीएम केजरीवल एक बजे कॉन्फ्रेंस करेंगे।