बरेली। बिथरी स्थित प्राइवेट सीएनजी प्लांट में गैस रिसाव हो गया। इसमें छह मजदूर बेहोश हो गए है। उपचार के दौरान बिहार के एक मजदूर की मौत हो गई। बेहोश हुए मजदूरों को बेहतर इलाज के आदेश दिए गए है।

बिथरी थाना क्षेत्र के भोजपुर रामनाथ गांव में एक प्राइवेट सीएनजी गैस प्लांट है। यहां मंगलवार रात गैस रिसाव से पांच मजदूर बेहोश हो गए। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। गैस रिसाव के चलते मचे हड़कंप के बीच प्लांट मालिक ने मजदूरों को आनन फानन में शहर के एक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान बिहार के जिला वैशाली के थाना वैशाली क्षेत्र के ग्राम फूलाल निवासी रिशु पुत्र शिव कुमार (20) की मौत हो गई। गैस रिसाव से बीमार पड़े अन्य मजदूरों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क कर रही है। एसडीएम सदर, सीओ ने थाना पुलिस के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रशासन ने पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है। बेहोश हुए मजदूर को बेहतर इलाज के आदेश दिए गए है। बिथरी इंस्पेक्टर संजय तोमर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
मेडिकल कॉलेज में 22 साल के प्रिंस पुत्र अवधेश गोंड निवासी पिपरिच (गोरखपुर), 22 साल के आसिफ उर्फ आरिफ पुत्र ऑन मोहम्मद निवासी ग्राम भोजपुर बिथरी चैनपुर, इरशाद पुत्र सुल्तान बेग निवासी भगवतीपुर राजाराम बिथरी चैनपुर, 26 साल के शशिकांत पुत्र पप्पू कुमार निवासी ग्राम बनिया थाना सरैया मुजफ्फरपुर (बिहार) का उपचार चल रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights