ATS की पूछताछ में सीमा हैदर को लेकर कई राज सामने आए हैं जो चौंकाने वाले हैं। सीमा हैदर के सोशल मीडिया अकाउंट खंगाले गए हैं जिससे कई ऐसे खुलासे हुए हैं जो हैरान कर देने वाले हैं। वहीं, पूछताछ के दौरान बार-बार सीमा अपने ही बयान बदलते नज़र आ रही हैं।
ATS ने सीमा के सभी सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला तो उनके सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े अधिकतर लोग दिल्ली NCR के हैं, ऐसा सामने आया है। सीमा ने अपने फेसबुक अकाउंट से कई जवानों को भी फ्रेंड रिकवेस्ट भेजी है साथ ही साथ सीमा के पास 2 पासपोर्ट मिले हैं और ख़ास बात ये है की इन दोनों पासपोर्ट में अलग अलग नाम लिखे हुए हैं। एक पासपोर्ट में नाम सीमा तो दूसरे में सीमा हैदर लिखा हुआ है।
ATS की पूछताछ दौरान सीमा हैदर लगातार रोने लगीं। ATS ने जब पड़ताल की तो यह पता चला कि उनके फोन से कई वीडियो और करीब 700 चैट डिलीट की गई है। सीमा पूंछताछ के दौरान अंग्रेजी में बात करते हुए नज़र आ रही थी।
ATS को यह शक है कि सीमा हैदर कनेक्शन कहीं ISI और पाकिस्तानी आतंकियों से तो नहीं है। इस एंगल से भी ATS जांच में जुट गई है। ऐसी बातें भी सामने आ रही हैं कि सीमा सचिन से पहले NCR के और भी युवकों से भी बातचीत करती थीं। यूपी ATS की जांच पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।