सिक्किम में बाढ़ से भारी तबाही मची है। अचानक आई बाढ़ में कई लोग फंस गए हैं। कई लोगों की जिंदगी दांव पर लगी हुई है। इन लोगों के लिए भारतीय वायुसेना संकट मोचक बनके सामने आई है। देवदूत बनी सेना ने कई लोगों की जिंदगी बचाई है।
भारतीय वायु सेना ने दूरदराज के इलाकों में फंसे लोगों को बचाने के लिए हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं। संपर्क से कटे हुए इलाकों में हेलीकॉप्टर की मदद से आवश्यक आपूर्ति पहुंचा रही है। IAF ने इसके लिए Mi-17 V5, CH-47 चिनूक और चीता हेलीकॉप्टरों को तैनात किया है।
सेना ने हेलीकॉप्टरों की मदद से 16 विदेशी नागरिकों सहित 176 जीवित बचे लोगों को निकाला है। साथ ही 9400 किलोग्राम राहत सामग्री हवाई मार्ग से उतारी है। जिससे लोगों को आवश्यक चीजें मिल सके। भारी तबाही के बीच लोग संचार से भी कट गए थे। हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद अब संचार सेवा बहाल की गई है।
The IAF has positioned Mi-17 V5, CH-47 Chinooks and Cheetah helicopters for the effort. Today, the helicopters have evacuated 176 survivors, including 16 foreign nationals, and have air-landed 9400 kg of relief material: IAF
(Source: IAF) pic.twitter.com/XY5igqFAMC
— ANI (@ANI) October 10, 2023
बता दें कि सिक्किम में ल्होनक झील पर अचानक बादल फटने से तीस्ता नदी में अचानक आई बाढ़ में 56 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। 100 से ज्यादा लोग लापता हो गए हैं। उत्तर-सिक्किम के शहरों लाचेन, लाचुंग और चुंगथांग में करीब 3 हजार लोग फंस गए। जिनमें ज्यादातर पर्यटक शामिल थे। 9 अक्टूबर को लगभग 500 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया।
भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टर में सेना द्वारा एयरलिफ्ट किया गया और मंगलवार सुबह गंगटोक में छोड़ दिया गया। खराब मौसम के कारण इन दिनों हवाई परिचालन शुरू नहीं किया जा सका। मौसम साफ होने पर सोमवार को पहले बैच को बचाया गया।