यूपी के आगरा में टीसीएस के रिक्रूटमेंट मैनेजर ने वीडियो बनाकर सुसाइड कर लिया। वीडियो में उन्होंने पत्नी से प्रताड़ित होने की बात कही है। टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा ने कहा, साॅरी मम्मी-पापा। मैं पत्नी से तंग आ चुका हूं। मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, वे बहुत अकेले हो जाते हैं। मानव शर्मा ने 6 मिनट 57 सेकंड के वीडियो में कहा कि कैसे उनकी पत्नी उन्हें परेशान करती थी? वीडियो सामने आने के बाद मृतक के पिता ने सीएम पोर्टल पर शिकायत कर न्याय की मांग की है।

आगरा के सदर क्षेत्र में डिफेंस काॅलोनी में रहने वाले मानव शर्मा मुंबई स्थित टीसीएस के ऑफिस में रिक्रूटमेंट मैनेजर के पद पर थे। पिता नरेंद्र शर्मा एयरफोर्स से रिटायर्ड हैं। मानव शर्मा की 30 जनवरी 2024 को शादी हुई थी। पिता नरेंद्र शर्मा ने बताया कि शादी के बाद बहू भी बेटे के पास चली गई थी। कुछ दिन तो बहु का व्यवहार ठीक था, लेकिन उसके बाद आए दिन झगड़े होने लगे। परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी। बहू ब्वाॅयफ्रेंड के साथ रहने की बात कहती थी। 23 फरवरी को बहु और बेटे घर आए। उसी दिन मानव पत्नी को छोड़ने के लिए मायके गया था।

मृतक के पिता ने बताया कि ससुराल में मायके वालों ने मानव को धमकाया। इसी अवसाद में आकर मानव ने 24 फरवरी की सुबह 5 बजे सुसाइड कर लिया। इसके बाद परिजन उन्हें लेकर मिलिट्री हाॅस्पिटल पहुंचे लेकिन डाॅक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

एयरफोर्स से रिटायर्ड मृतक के पिता नरेंद्र शर्मा ने आरोप लगाया कि वे तहरीर लेकर थाने गए थे, लेकिन वहां सिपाहियों ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारी महाशिवरात्रि की ड्यूटी में हैं। इसके बाद मैं घर आया और सीएम पोर्टल पर शिकायत दी। उन्होंने शिकायत में बेटे के ससुराल वालों और बहू पर आरोप लगाए हैं। वहीं इस मामले में इंस्पेक्टर ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमाॅर्टम के समय कोई तहरीर नहीं दी। गुरुवार देर रात वाट्सऐप पर तहरीर मिली, इसके बाद मामला दर्ज हुआ है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights