अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों के गठबंधन को मजबूती देने एलायंस में शामिल दलों के नेता लगातार मंथन कर रहे हैं। विपक्षी दलों के नेताओं के बीच गजब की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इस बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव की एक मुलाकात को लेकर बीजेपी ने तंज कसा है। भाजपा नेताओं का ये बनाया ऐसे वक्त में आया है जब बीजेपी ने कांग्रेस और डीएमके पर सनातन धर्म को अपमानित करने का आरोप लगाया है।
लालू प्रसाद यादव की उनके दिल्ली आवास पर राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान शूट किए गए एक वीडियो में देखा गया कि लालू कांग्रेस सांसद का किस गर्मजोशी से स्वागत कर रहे हैं। दरअसल, इस मुलाकात को यादगार बनाने के लिए उन्होंने खुद अपने हाथों से मटन पकाया और दोनों ने एक साथ लंच किया। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि सावन के महीने में कोई सनातनी मीट खाने के बारे में सोच भी नहीं सकता।
आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मुलाकात का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने जमकर तंज कसा। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने मटन पकाकर और खाकर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। सावन का महीना जब हिंदू सख्त शाकाहार का पालन करते हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि वीडियो सावन खत्म होने के बाद 2 सितंबर को जारी किया गया था, लेकिन बैठक अगस्त में हुई थी जब सावन चल रहा था।
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि सावन के महीने में कोई भी सनातनी नॉनवेज खाने के बारे में सोचेगा भी नहीं। शहजाद ने कहा, “सावन का महीना 31 अगस्त को समाप्त हो गया। लेकिन उनकी मुलाकात अगस्त में हुई थी और इसकी सूचना पहले दी गई थी। कुछ लोग इतने शिवभक्त होने का दिखावा करते हैं कि वे चंद्रमा पर शिव शक्ति प्वॉइंट के नाम का विरोध करते हैं।”
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके सैटिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म की तुलना मलेरिया, डेंगू से की। उन्होंने कहा कि सिर्फ सनातन धर्म का विरोध पर्याप्त नहीं है, इसे नष्ट कर दिया जाना चाहिए। जिसके बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, उदयनिधि ने कहा था, “सनातन ने महिलाओं के साथ क्या किया? इसने उन महिलाओं को आग में धकेल दिया, जिन्होंने अपने पतियों को आग (सती प्रथा) में खो दिया था, इसने विधवाओं के सिर मुंडवा दिए और उन्हें सफेद साड़ी पहनाई, बाल विवाह भी हुए।”