बिहार के छपरा जिले में नाव हादसे का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक यहां सरयू नदी में यात्रियों से भरी नाव पलटने से दो लोगों की मौत की खबर है। जबकि इस हादसे में 7 लोग लापता बताया जा रहें हैं।
बता दें कि ये घटना मांझी के मटियार घाट के पास हुई है।
सारण के डीएम अमन समीर ने बताया, “जानकारी के अनुसार ये लोग रोज वहां पर खेती करने जाते थे और शाम को वापस आ रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हुआ। डीएम ने बताया कि उस समय नाव में 19 लोग सवार थे जिसमें 10 लोग बच गए हैं और 2 लोगों की मौत हो गई है बाकि 7 के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है।”
नाव पलटने की सूचना मिलते ही सबसे पहले आसपास के गांव के लोग इकट्ठा हो गए। इसी बीच पुलिस और प्रशासन को भी हादसे की सूचना दे दी गई। जब तक प्रशासन और एसडीआरएफ या एनडीआरएफ की टीम पहुंचती, स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुट गए। कई लोगों को नदी से निकाला गया।