जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी। बीएसएफ के जवानों ने एक के बाद एक 24 गोलियों दाग दीं। इतनी गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा सांबा सेक्टर अलर्ट पर आ गया। इसके बाद अधिकारियों ने जब इस गोलीबारी की जानकारी ले तो पाक ड्रोन के सीमा पार करने की बात सामने आई।
अधिकारियों ने बताया कि एक पाकिस्तानी ड्रोन सांबा सेक्टर की सीमा को पार कर रहा था। इसे देखकर जवानों ने गोलियों चला दी। इसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की सीमा में चला गया। शनिवार सुबह से रामगढ़ सेक्टर के नारायणपुर में तलाशी अभियान शुरू किया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि ड्रोन ने कहीं कोई हथियार या मादक पदार्थ तो नहीं गिराए हैं।