सहारनपुर में मामूली बात को लेकर सास-बहू के बीच हुई तकरार खूनी संघर्ष में बदल गई। सास पर आठ माह की गर्भवती बहू के सिर पर सिलबट्टे से वार कर दिया। जिससे बहू की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
वारदात थाना बड़गांव क्षेत्र के जडौदापांडा गांव की है। करीब डेढ़ साल पहले गांव निवासी हरिओम पुत्र बिरनेश का विवाह छपार क्षेत्र की रहने वाली युवती स्वाति से हुआ था। स्वाति आठ माह की गर्भवती थी।
स्वाति का किसी बात को लेकर अपनी सास के साथ विवाद हो गया। इसी बीच सास ने घर में रखे सिलबट्टे से स्वाति पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर घायल हो गई। परिजनों ने स्वाति को मेरठ के एक हायर सेंटर में भर्ती कराया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जैसे ही स्वाति की मौत की खबर परिजनों को लगी तो कोहराम मच गया। बड़गांव पुलिस ने भी मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर बड़गांव विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि सिलबट्टे से चोट लगने से स्वाति की मौत हुई है। मृतका के पंचनामे और पोस्टमार्टम की कार्रवाई मेरठ में ही की जा रही है। परिजनों से बातचीत की गई। परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर आगे की उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।